A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मायावती का जागा ब्राह्मण प्रेम, कहा- बुद्धिमान है ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगा

मायावती का जागा ब्राह्मण प्रेम, कहा- बुद्धिमान है ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगा

मायावती ने कहा है कि 'सकर ब्राह्मण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्यशैली से दुःखी होकर अब इस पार्टी से अलग होकर व बीएसपी में जुड़ते हुये देखकर इन्हें यह कह रहे हैं कि तिलक, तराजू की बात करने वाले अब परशुराम की बात कर रहे हैं। लेकिन यह समाज काफी बुद्धिमान है। इनके बहकावे में नहीं आयेगा।'

Mayawati, BSP supremo- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Mayawati, BSP supremo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ब्राह्मणों को लेकर राजनीति गरमा गई है। सपा के परशुराम की मूर्ति लगावाने के बाद अब बसपा सुप्रीमो का ब्राह्मण प्रेम जाग गया है। मायावती ने शनिवार (22 अगस्त) को लगातार एक के बाद एक 4 ट्वीट कर प्रदेश में एक बार फिर से ब्राह्मणों को लेकर सियासत तेज कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि 'बीजेपी द्वारा केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान आदि होने वाला नहीं है और न ही उन्हें जुल्म-ज्यादती से निजात ही मिलने वाला है बल्कि श्रीराम के उच्च आदर्शों पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब सम्भव हो सकता है, जिसपर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है।'

मायावती ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा है कि 'सकर ब्राह्मण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्यशैली से दुःखी होकर अब इस पार्टी से अलग होकर व बीएसपी में जुड़ते हुये देखकर इन्हें यह कह रहे हैं कि तिलक, तराजू की बात करने वाले अब परशुराम की बात कर रहे हैं। लेकिन यह समाज काफी बुद्धिमान है। इनके बहकावे में नहीं आयेगा। जबकि जग-जाहिर तौर पर तिलक, तराजू आदि की बात बीएसपी ने कभी नहीं कही और ना ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर कभी शौचालय बनाने की भी बात कही है। ये सब घृणित आरोप विरोधियों नेे केवल बीएसपी को नुकसान पहुँचाने के लिए इन्हें जबरन हमारी पार्टी से जोड़ दिया है, जो अति-निन्दनीय। यदि इस आरोप में थोड़ी भी सत्यता होती तो फिर बीएसपी अपनी पिछली सरकार में खासकर ब्राह्मण समाज के विधायकों को बड़ी संख्या में मन्त्री व अन्य उच्च पदों पर क्यों रखती? वैसे यह समाज सब कुछ जानता है। वे बिल्कुल गुमराह नहीं होंगे। पार्टी को इनपर पूरा भरोसा।'

Latest Uttar Pradesh News