A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कश्मीर घाटी में 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर पाबंदी पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

कश्मीर घाटी में 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर पाबंदी पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

सरकार ने घाटी में पाकिस्तान और सऊदी अरब के 30 से ज्यादा चैनलों पर पाबंदी लगा दी है।

<p>mehbooba mufti</p>- India TV Hindi mehbooba mufti

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर पाबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि इसकी बजाय सरकार को ऐसे ‘‘पूर्वाग्रही’’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो ‘‘तनाव भड़काने के लिए’’ गलत बातें प्रसारित करते हैं।

सरकार ने घाटी में पाकिस्तान और सऊदी अरब के 30 से ज्यादा चैनलों पर पाबंदी लगा दी है। उसकी दलील है कि व्यापक जनहित में और अमन-चैन कायम करने के लिए केबल ऑपरेटरों को ऐसे टीवी चैनलों को दिखाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है जिन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति प्राप्त नहीं है।

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए खतरा होने की दलील देकर 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर हाल में लगाई गई पाबंदी सवाल उठाने लायक है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कदम उठाने की बजाय ऐसे ‘‘पूर्वाग्रही’’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो देश में तनाव भड़काने और ध्रुवीकरण करने की मंशा से गलत बातें दिखाते हैं।

Latest Uttar Pradesh News