A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Covid: देशभर में मिले 14 हजार 146 नए मरीज, अबतक 144 की मौत

Covid: देशभर में मिले 14 हजार 146 नए मरीज, अबतक 144 की मौत

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 11,00,123 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 59,09,35,381 हो गयी है।

more than 14 thousand covid cases reported across india today Covid: देशभर में मिले 14 हजार 146 नए म- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 14 हजार 146 नए मरीज, अबतक 144 की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 के 14,146 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई है, वहीं 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,124 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,95,846 रह गई है। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है। कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.10 प्रतिशत है। एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 5,786 की कमी आई है।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 11,00,123 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 59,09,35,381 हो गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,34,19,749 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को 97.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 144 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 57 की मौत केरल में, 26 की महाराष्ट्र और 15 लोगों की मौत तमिलनाडु में हुई। इस महामारी से अभी तक हुई मौतों में से 1,39,760 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,937 की कर्नाटक, 35,884 की तमिलनाडु, 26,791 की केरल, 25,089 की दिल्ली, 22,898 की उत्तर प्रदेश और 18,963 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

Latest Uttar Pradesh News