A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा: बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठे सोसाइटी के लोग

नोएडा: बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठे सोसाइटी के लोग

सेक्टर 77 स्थित स्काईटेक मेट्रॉट में रहनेवाले लोग बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठ गए। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों से बिजली बिल से मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है।

Noida builder- India TV Hindi Noida builder

नोएडा: सेक्टर 77 स्थित स्काईटेक मेट्रॉट में रहनेवाले लोग बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठ गए। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों से बिजली बिल से मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है। निवासियों ने इस मामले को लेकर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग करने के साथ ही बिजली विभाग से जांच कराने की भी मांग की है। 

इस सोसायटी के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बिल्डर फ्लैटों में लगे बिजली के मीटर से मेंटेनेंस शुल्क वसूलता है जो कि पूरी तरह से गलत है। जो शुल्क वसूला जाता है वह बहुत अधिक है और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। निवासियों का आरोप है कि बिजली बिल के बारे में जानकारी मांगने पर बिल्डर की तरफ से कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है। वहीं बिल्डर से जब लोग मिलना चाहते हैं तो शहर में नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। बिल्डर के इस व्यवहार से परेशान होकर लोग धरने पर बैठ गए।

Latest Uttar Pradesh News