A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा की- India TV Hindi Image Source : FILE ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा की

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यहां विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने वाले हैं। पार्टी ने अन्य दलों के साथ अपने गठबंधन की औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा किए बिना ही पहले उम्मीवार का नाम घोषित कर दिया है।

पार्टी ने बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट से डॉ. अब्दुल मन्नान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मन्नान पेशे से डॉक्टर हैं। मन्नान इस महीने की शुरूआत में पीस पार्टी छोड़ने के बाद एआईएमआईएम में शामिल हो गए थे।

16 दिसंबर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मुलाकात की थी। एक दिन बाद, प्रगतिवादी समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीए) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी कथित रूप से गठबंधन में शामिल होने के लिए राजभर से मुलाकात की थी।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Uttar Pradesh News