A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश विरोधियों का मंत्र है कुछ का साथ, कुछ का विकास: वाराणसी में PM मोदी

विरोधियों का मंत्र है कुछ का साथ, कुछ का विकास: वाराणसी में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में एक रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो बनारस के पांडेयपुर से शुरू होकर काशी विद्यापीठ में जाकर खत्म हुआ।

Narendra Modi | PTI Photo- India TV Hindi Narendra Modi | PTI Photo

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में एक रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो बनारस के पांडेयपुर से शुरू होकर काशी विद्यापीठ में जाकर खत्म हुआ। उनका रोड शो देखने के लिए काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों ने सड़कों पर घंटों इंतजार किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के आखिरी फेज को देखते हुए इस रोड शो को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक और OROP से लेकर पाइपलाइन तक किए गए अपनी सरकार के कामों को गिनाया। पीएम ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा विचार है, 'सबका साथ, सबका विकास' एसपी, बीएसपी, कांग्रेस का विचार है 'कुछ का साथ, कुछ का विकास'।

आइए, जानते हैं अपनी जनसभा में PM नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा:

  • A-सपा अखिलेश की पार्टी है और B-सपा मायावती की पार्टी है, ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं: PM मोदी
  • हम गुजरात से गैस पाइप लाइन के सहारे LPG लाएंगे। जिससे यहां कारखाने लगेंगे, हर तरह से विकास होगाः PM मोदी
  • अब जब अखिलेश सरकार एक लिस्ट नहीं बना पाई, तो घर क्या बना पाएगीः PM मोदी
  • यूपी में 30 लाख लोगो के पास घर नहीं है, लेकिन यूपी सरकार एक लिस्ट नहीं बना पाईः PM मोदी
  • भारत सरकार ने यूपी को विकास के लिए 11 हजार करोड़ दिया है,लेकिन राज्य सरकार ने एक भी काम पूरा नहीं कियाः PM मोदी
  • मैंने OROP को किस्तों में देना शुरू कर दिया, 6 हजार करोड़ से ज्यादा दे चुका हूं। बाकी पैसा भी आने वाले दिनों में दे दूंगाः PM मोदी
  • मैं जब पीएम बना तो OROP पर काम करना शुरू किया, लेकिन कुछ भी रेकॉर्ड नहीं था। जब इसका हिसाब लगाया गया तो 12 हजार करोड़ का हिसाब निकला: PM मोदी
  • इनके दिलों में सेना के लिए भाव का अभाव है, इसीलिए 40 साल से OROP को लटका कर रखा थाः PM मोदी
  • देश का दुर्भाग्य देखिए कि यहां ऐसी राजनीतिक पार्टियां और नेता हैं जो इसका भी सबूत मांगते हैं: PM मोदी
  • जब देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो दुश्मन को दिन में तारे दिखा दिएः PM मोदी
  • जब मोतियाबिंद होता है तो ठीक से दिखाई नहीं देता, ऐसे ही यहां कुछ लोगों को 'मतबिंद' हो गया हैः PM मोदी
  • मोदी पर देश को भरोसा है। 125 करोड़ देशवासियों की ताकत क्या होती है, इसे दुनिया ने भी मान लिया हैः PM मोदी
  • वो जमाना गया जब जाता ही जाता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब सिर्फ आता ही आता हैः PM मोदी
  • आज मोदी से लोग पूछते हैं कि बताइये कि कितने आएः PM मोदी
  • चुनाव के लिए जब मैं आया था उस समय के अखबार याद करिए। हेडलाइन आती थी, 'कॉमन वेल्थ गेम घोटाला, इतने गए, टू जी घोटाला, इतने रुपये गए, कोयले का घोटाला, इतने रुपये गए, पनडुब्बी का घोटाला, इतने रुपये गए': PM मोदी
  • नेता और बाबुओं ने देश को लूटा है, फाइल पर साइन करने वालों ने देश को लूटा हैः PM मोदी
  • इस देश को नेताओं ने लूटा है, अब छोटे लोगों को कोई दिककत नहीं होगी, मैं चोरों को छोड़ूंगा नहीं: PM मोदी 
  • अब देश में ईमानदारों का स्वागत होगा, उसकी जय-जय होगी। अगर सरकारी बाबू ईमानदार हो जाए तो कोई भी टैक्स नहीं छिपाएगाः PM मोदी
  • कौन ईमानदारी के और कौन बेइमानी के रास्ते पर चलना चाहता है, इसे देश ने देख लिया हैः PM मोदी
  • सबकी नैया डूबने पर आई है तो सब साथ हो गए। अंदर-अंदर पूछते थे, तुम्हारा किताना गया है बताओ: PM मोदी
  • सपा, बसपा और कांग्रेस रोज तू-तू-मैं-मैं करते हैं, लेकिन नोटबंदी पर ये तीनों साथ हो गएः PM मोदी
  • पहले भ्रष्ट पैसा मांगते वक्त कहते थे कि ऊपर वाला पैसा मांगता है, लेकिन अब ऊपर वाला हिसाब मांगने लगा हैः PM मोदी
  • उत्तर प्रदेश में केवल एक कमी है, सही सरकार नहीं है। अगर सही सरकार होती तो प्राकृतिक संपदा से भरा पूर्वांचल कितना आगे बढ़ जाताः PM मोदी
  • हमारी सारी योजनाएं पूर्वी हिंदुस्तान को ताकत देने वाली हैं: PM मोदी
  • ​सही सरकार नहीं होने की वजह से सब कुछ होते हुए भी पूर्वांचल आगे नहीं बढ़ पायाः PM मोदी
  • जापानी बुखार ने पूर्वांचल के बच्चों की जान ली, केंद्र सरकार पैसा भी देती है लेकिन राज्य सरकार खर्च नहीं कर पातीः PM मोदी
  • इस असंतुलन की वजह से ही भारत का ठीक से विकास नहीं हो पा रहा है। मैं इस असंतुलन को ठीक करना चाहता हूं: PM मोदी
  • पश्चिम भारत के राज्य आर्थिक रूप से विकास कर रहे हैं लेकिन पूर्वी भारत और यूपी का पूर्वांचल का विकास नहीं हो रहा हैः PM मोदी
  • देश के पूर्व में विकास नहीं हो रहा है। पूर्वांचल का विकास होगा तभी उत्तर प्रदेश विकसित हो पाएगा: PM मोदी
  • हमारा विचार है, 'सबका साथ, सबका विकास' एसपी, बीएसपी, कांग्रेस का विचार है 'कुछ का साथ, कुछ का विकास': PM मोदी
  • लोग कहते हैं, हमारे उत्तर प्रदेश में यहां भी खुदा, वहां भी खुदा, जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगाः PM मोदी
  • ​अगर कुछ दिक्कतें दूर हो जाए तो दुनिया जैसे सोचती है वैसा बनारस बन सकता हैः PM मोदी
  • विदेशी लेखक भी कहते हैं, हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है। यह दुनिया का बेजोड़ नगर हैः PM मोदी
  • बनारस का कायाकल्प करने की जरूरत है। बनारस की आत्मा बनी रहे और सुविधाओं का विकास हो, ऐसा मेरा सपना हैः PM मोदी
  • बनारस के लिए कहा गया है, हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है, परंपराओं से भी पुराना है, कहावतों से भी पुराना हैः PM मोदी
  • यात्राएं निकालने का और यात्रा में शरीक होना का मुझे सौभाग्य मिला हैः PM मोदी
  • प्रधानमंत्री ने 'हर हर महादेव' बोलकर अपना भाषण शुरू करते हुए कहा, बनारस के लोगों को कितना भी अभिवादन करूं, कम है।

Latest Uttar Pradesh News