A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश PM नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, अखिलेश यादव पर बोला सीधा अटैक

PM नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, अखिलेश यादव पर बोला सीधा अटैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा का जमीनी अनुभव और कर्मशीलता ही उनकी पूंजी थी। परिवार के दरबारियों ने उनको अपमानित किया।

सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए योगी सरकार की जमकर तारीफ की और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनपर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "5 साल पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। यूपी में जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने पर भी उनको वोट बैंक खत्म होने का डर लगता था।"

आइए आपको बतातें हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें
  1. जो अपने समय में असफल रहे, वो योगी जी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। जो सफलता देख नहीं पा रहे हैं, वो सफलता पचा कैसे पाएंगे। इस क्षेत्र का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या सुविधा थी। यूपी में तो हालात ऐसे बना दिए गए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में हैं और अब गांव-गांव नयी राह, नयी सड़कें बन रही हैं।
  2. 5 साल पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। यूपी में जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने पर भी उनको वोट बैंक खत्म होने का डर लगता था। मैं MP के रूप में आता था तो हवाई अड्डे पर स्वागत करके खो जाते थे। उनको शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं। योगी सरकार से पहले वाली सरकारों ने जिस तरह यूपी के साथ भेदभाव किया। मुझे पता था यूपी के लोग ऐसा करने वालों को यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।
  3. पहले की सरकारों के लिए विकास वहीं तक सीमित होता था, जहां उनका परिवार था, उनका घर था। आज जितना पश्चिम का सम्मान है, उतना ही पूर्वांचल के लिए प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज खाई को पाट रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से अवध के साथ-साथ बिहार को भी लाभ होगा। 340 के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता ये है कि ये लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांशा है, जहां विकास की बहुत बड़ी संभावना है। 
  4. एक व्यक्ति घर भी बनाता है तो पहले रास्तों की चिंता करता है, मिट्टी की जांच करता है, दूसरे पहलुओं पर विचार करता है। लेकिन यूपी में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। इन परिस्थितियों में ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही स्थानों पर परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। सालों-साल तक परिवारवादियों की यही पार्टनरशिप, यूपी की आकांक्षाओं को कुचलती रही।
  5. सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा जी के साथ भी तो यही हुआ था, जिनका जमीनी अनुभव और कर्मशीलता ही पूंजी थी। परिवार के दरबारियों ने उनको अपमानित किया। ऐसा कर्मयोगियों का अपमान यूपी के लोग कभी नहीं भूला सकते। आज यूपी में डबल इंजन की सरकार यूपी के सामान्य जन को अपना परिवार मान कर काम कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News