A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश काशी, मथुरा सहित कई तीर्थ नगरियों में अखंड कीर्तन और रामायण पाठ, CM ने की थी अपील

काशी, मथुरा सहित कई तीर्थ नगरियों में अखंड कीर्तन और रामायण पाठ, CM ने की थी अपील

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के मौके पर बाकि तीर्थ नगरियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।

काशी, मथुरा सहित कई तीर्थ नगरियों में अखंड कीर्तन और रामायण पाठ, CM ने की थी अपील- India TV Hindi Image Source : FILE काशी, मथुरा सहित कई तीर्थ नगरियों में अखंड कीर्तन और रामायण पाठ, CM ने की थी अपील

लखनऊ: अयोध्या में बुधवार यानि पांच अगस्त को राम जन्म मंदिर का भूमि पूजन होना है। इस ऐतिहासिक मौके के लिए पूरी अयोध्या नगरी को भव्य रूप में सजाया गया है। हर ओर रौशनी है, रात में दीप जलाए जा रहे हैं, सड़कों पर सजावट है, पेंटिंग्स हैं और हवा में भगवान राम के पावन चरित्र की सुगंध महसूस हो रही है। कुल आकार में देखा जाए तो भूमि पूजन के लिए पूरी अयोध्या नगरी को ऐसे सजाया गया है कि मानों यहीं पर स्वर्ग हो।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के मौके पर बाकि तीर्थ नगरियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है। इसके अलावा लखनऊ में आज मुख्यमंत्री आवास में भी दीप जलाए जाएंगे। यहां दीपावली जैसा माहौल होगा।

Latest Uttar Pradesh News