A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी: अखिलेश की फोटो वाला राशन कार्ड रद्द, ऐंबुलेंस भी ‘समाजवादी’ नहीं रहेगी

यूपी: अखिलेश की फोटो वाला राशन कार्ड रद्द, ऐंबुलेंस भी ‘समाजवादी’ नहीं रहेगी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अखिलेश सरकार द्वारा प्रदेश में बांटे गए 2 करोड़ 80 लाख राशन कार्ड वापस लेने का फैसला किया है।

Akhilesh Ration Card- India TV Hindi Akhilesh Ration Card

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अखिलेश सरकार द्वारा प्रदेश में बांटे गए 2 करोड़ 80 लाख राशन कार्ड वापस लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही 108 ऐंबुलेंस सेवा से ‘समाजवादी’ शब्द भी हटाया जाएगा। अखिलेश सरकार ने लगभग 4 साल पहले इस ऐंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। साथ ही अन्य सरकारी स्कीमों से भी समाजवादी शब्द हटाया जाएगा।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिछली सरकार द्वारा बांटे गए राशन कार्डों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है। अब योगी सरकार ने इनकी जगह स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाओं से लैस राशन कार्ड बांटने का प्लान बनाया है, जिन पर बार कोड लगा होगा। अखिलेश सरकार द्वारा जारी किए गए नए राशन कार्ड करीब तीन करोड़ परिवारों को बांटे जा चुके हैं। अब इन सभी राशन कार्डों को वापस लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने राशन कार्ड वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है। नए राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले लोगों की कोड संख्या, मोहल्ला, सीरियल नंबर समेत कई जानकारियां दी जाएंगी। सरकार की कोशिश इन राशन कार्डों के जरिए PDS सिस्टम में होने वाली धांधली पर लगाम लगाने की है।

Latest Uttar Pradesh News