A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- 2022 में यूपी की सत्ता में होगी समाजवादी पार्टी की वापसी

अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- 2022 में यूपी की सत्ता में होगी समाजवादी पार्टी की वापसी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है।

SP Leader and Ex-UP CM Akhilesh Yadav with other leaders | Facebook- India TV Hindi SP Leader and Ex-UP CM Akhilesh Yadav with other leaders | Facebook

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने रविवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी पार्टी 2022 में राज्य में सरकार बनाएगी। अखिलेश ने कहा, ‘सपा परिवार बढ़ा है और हम जरूर 2022 में राज्य में सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि दूसरी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सपा में शामिल होने की इच्छा प्रकट की है।

‘वादे पूरे नहीं कर रही है बीजेपी’
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों के खेल को लोग समझ गए हैं। बीजेपी जनता को बेवकूफ बना रही है, लेकिन वादे पूरे नहीं कर रही है। हर जगह अराजकता देखने को मिलती है। अर्थव्यवस्था गिर रही है और युवा बेरोजगार हैं।’ अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर डीजे पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के चलते 'करोड़ो नौकरियां' जाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक आयोजनों में डीजे पर कोई प्रतिबंध न होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने डीजे पर पाबंदी लगा दी है।

‘महाराष्ट्र में बीजेपी कर ही विभाजनकारी राजनीति’
उन्होंने यह भी कहा कि 2012 से 2017 तक रहे उनके कार्यकाल के दौरान ही रायबरेली और गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए जमीन आवंटित कर दी गई थी। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी स्वदेशी को अपनाना चाहती थी और अब वे पिछड़े लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग का निजीकरण करने का बीजेपी का निर्णय गलत है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती है और इसलिए वहां विभाजनकारी राजनीति में लगी हुई है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News