A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Purvanchal Expressway पर साइकिल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, किया उद्घाटन करने का दावा

Purvanchal Expressway पर साइकिल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, किया उद्घाटन करने का दावा

Purvanchal Expressway: समाजवादी पार्टी की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में सपा कार्यकर्ता साइकिल लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में सपा कार्यकर्ताओं को एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाते देखा जा सकता है।

Samajwadi party workers inaugurates Purvanchal Expressway rides cycle Purvanchal Expressway पर साइकि- India TV Hindi Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/SAMAJWADIPARTY Purvanchal Expressway पर साइकिल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, किया उद्घाटन करने का दावा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने का दावा किया है। समाजवादी पार्टी की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में सपा कार्यकर्ता साइकिल लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में सपा कार्यकर्ताओं को एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाते देखा जा सकता है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से इन तस्वीरों को जारी करने के साथ लिखा गया है, " "सपा का काम जनता के नाम", समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित। ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!"

खिलेश ने उठआए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक्सप्रेस-वे की लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा "जिस गुणवत्ता के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, उससे समझौता किया गया है। इसे उस गुणवत्ता के साथ नहीं बनाया गया है। अभी बरसात हुई थी, उसमें इसकी गुणवत्ता की कलई खुल गई है। पता नहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कौन सी मिलावट की है कि अगर आपने एक्सप्रेस-वे पर अपनी रफ्तार बढ़ा दी तो हो सकता है आपको कमर दर्द और पेट दर्द हो जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने गुणवत्तापूर्ण काम करने वाली कंपनियों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम छीने जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वही कंपनियां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बनाती तो यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से ज्यादा अच्छा बनता। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "लेकिन पता नहीं हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने कौन सी गुणवत्ता लाने का काम किया है। शायद प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी से पूछेंगे कि केवल सस्ता बनाने की कोशिश में गुणवत्ता से समझौता कर लिया गया।" 

Latest Uttar Pradesh News