A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ धाम: कपाट खुलने की तिथि घोषित, 18 मई को खुलेगा द्वार

श्री बद्रीनाथ धाम: कपाट खुलने की तिथि घोषित, 18 मई को खुलेगा द्वार

देश की राजधानी दिल्ली से यह स्थान लगभग 528 किलोमीटर दूर है और हरिद्वार तथा ऋषिकेश होते हुए वहां पहुंचा जा सकता है। केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच की दूरि 229 किलोमीटर है।

<p>श्री बद्रीनाथ धाम के...- India TV Hindi Image Source : UTTARAKHAND GOVERNMENT श्री बद्रीनाथ धाम के कपास खोलने की तिथी घोषित हो गई है

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने श्री बद्रीनाथ धाम के कपास खोलने की तिथी की घोषणा कर दी है। इस साल श्री बद्रीनाथ धाम के कपास 18 मई को खुलेंगे। भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। हर साल बसंत पंचमी के दिन श्री बद्रीनाथ धाम के कपास खोलने की तिथी और महूर्त की घोषणा होती है।  हर साल इस कार्य के लिए तय किए गए ज्योतिषी पांचांग देखकर इस तिथी और समय की घोषणा करते हैं। 

बद्रीनाथ को बदरी विशाल भी कहा जाता है और वहां पर भगवान विष्णू की पूजा होती है। आदि शंकराचार्य ने इस धाम की स्थापना की थी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस स्थान पर ऋषि कपिल मुनि, ऋषि गौतम और ऋषि कश्यप, ने तपस्या की है तथा भक्त नारद को इसी स्थान पर मुक्ति प्राप्त हुई थी। 

देश की राजधानी दिल्ली से यह स्थान लगभग 528 किलोमीटर दूर है और हरिद्वार तथा ऋषिकेश होते हुए वहां पहुंचा जा सकता है। केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच की दूरि 229 किलोमीटर है। 

Latest Uttar Pradesh News