A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश राम मंदिर ट्रस्ट करेगा ऑक्सीजन की पूर्ति, दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगेंगे 2 प्लांट

राम मंदिर ट्रस्ट करेगा ऑक्सीजन की पूर्ति, दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगेंगे 2 प्लांट

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण व अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है।

राम मंदिर ट्रस्ट करेगा ऑक्सीजन की पूर्ति, दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगेंगे 2 प्लांट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राम मंदिर ट्रस्ट करेगा ऑक्सीजन की पूर्ति, दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगेंगे 2 प्लांट

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से बिगड़ रहे हालातों को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी आगे आया है। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण व अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।'

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से परेशान है। ऐसे में ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। यह प्लांट अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।

 

Latest Uttar Pradesh News