A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बम की अफवाह के बाद बंद हुआ था आगरा का ताजमहल, पर्यटकों के लिए फिर से खुला

बम की अफवाह के बाद बंद हुआ था आगरा का ताजमहल, पर्यटकों के लिए फिर से खुला

उत्तर प्रदेश पुलिस को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने एक कॉल मिली है। आगरा में ताजमहल में बम हो सकता है ऐसी सूचना पुलिस को किसी अज्ञात ने दी जिसके बाद ताजमहल के गेट बंद कर दिए गए हैं...

<p>आगरा के ताजमहल में बम...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO आगरा के ताजमहल में बम की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराया परिसर

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने एक कॉल मिली। आगरा में ताजमहल में बम हो सकता है ऐसी सूचना पुलिस को किसी अज्ञात ने दी जिसके बाद ताजमहल के गेट बंद कर दिए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला गया। पुलिस के 112 नंबर पर कॉल करके किसी ने कहा कि ताजमहल, लखनऊ और इलाहाबाद के कैंट एरिया मे बम रखा है जिसके बाद ताज को खाली कराया गया था।

ताजमहल के सारे गेट बंद करके चप्पे-चप्पे पर जांच की गई जिसके बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया।

वहीं, अब तक की जांच के मुताबिक फिरोजाबाद के लड़के ने यह कॉल की थी और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज था। फोन कॉल के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला और हिरासत में ले लिया।

 

Latest Uttar Pradesh News