A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद मथुरा में भी सुरक्षा बढ़ी

पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद मथुरा में भी सुरक्षा बढ़ी

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आंतकी हमले के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान, रिफाइनरी तथा अन्य संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

<p>mathura</p>- India TV Hindi mathura

मथुरा: कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आंतकी हमले के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान, रिफाइनरी तथा अन्य संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, "मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित सभी मंदिरों व शाही ईदगाह, तेलशोधक कारखाने तथा वृन्दावन, गोवर्धन व बरसाना के अधिकाधिक भीड़ वाले सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’

उन्होंने बताया कि जनपद में सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, होटल, गेस्टहाउस आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कोई भी अवांछित व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने की ताकीद की गई है।’’

इससे पूर्व एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने जिला मुख्यालय पर कश्मीर में मारे गए जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

Latest Uttar Pradesh News