A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हाथरस: तृणमूल सांसदों ने सदर एसडीएम मीणा के खिलाफ दर्ज की शिकायत, धक्का देने और अभद्र व्यवहार का आरोप

हाथरस: तृणमूल सांसदों ने सदर एसडीएम मीणा के खिलाफ दर्ज की शिकायत, धक्का देने और अभद्र व्यवहार का आरोप

हाथरस पहुंची तृणमूल कांग्रेस की सांसद प्रतिमा मोंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने हाथरस के सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

<p>hathras</p>- India TV Hindi Image Source : PTI hathras

हाथरस गैंगरेप मामले में जान गंवाने वाली पीड़िता को इंसाफ दिलाने की विपक्ष की मांग थमती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को विभिन्न दलों के सांसद और नेताओं ने हाथरस पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की। इसमें कई बार उनकी प्रशासन और पुलिस से भिड़ंत हुई। अब इन भिड़ंत, धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायतों और एफआईआर दर्ज होने का मामला भी शुरू हो गया है। 

इस बीच हाथरस पहुंची तृणमूल कांग्रेस की सांसद प्रतिमा मोंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने हाथरस के सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों नेताओं ने कथित रूप से उन्हें धक्का देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कल जब वे कल हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तब एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और धक्का मुक्की भी हुई। बता दें कि सांसद और एसडीएम के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि जब तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस पहुंचा तो प्रशासन ने उन्हें पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं दिया। हाथरस पीड़िता के परिवारवालों से मिलने पहुंचे टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल के साथ यूपी पुलिस ने धक्का-मुक्की की। इस धक्का-मुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर पड़े। टीएमसी सांसद काकोली घोष ने पुलिस पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे लोग अपने पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी के आदेश पर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंची थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया। जब वे आगे बढ़ने लगे तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इस घटना से नाराज टीएमसी के सांसद वहीं धरने पर बैठ गए हैं।  

Latest Uttar Pradesh News