A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान

यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में गुरुवार (15 अप्रैल) को एक दिन में सर्वाधिक 22,439 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 114 लोगों की मौ

यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में गुरुवार (15 अप्रैल) को एक दिन में सर्वाधिक 22,439 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 114 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कोरोना वायरस के अभी 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से अबतक राज्य में कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल (14 अप्रैल) प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 114 और मरीजों की मौत हो गई। यह भी प्रदेश में अब तक एक ही दिन में मौत के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 15 सितंबर 2020 को 113 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में अब तक 9480 मरीजों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है।  उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4222 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि राज्य में इस वक्त 129848 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जानिए यूपी में किस जिले में कितने कोरोना मामले

यहां क्लिक करके जानिए यूपी में किसी जिले में कितने कोरोना मामले

अमित मोहन प्रसाद आगे बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। जो लोग ऐसे राज्यों से आ रहे हैं जहां ज्यादा संक्रमण है, उन लोगों के लिए ग्राम पंचायत और विद्यालयों में क्वारंटीन की सुविधा बनाई जाएगी और जांच की जाएगी अगर जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के होम आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा। 

Latest Uttar Pradesh News