A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अगले महीने से UP को लेकर बीजेपी में हलचल तेज, अमित शाह और जेपी नड्डा की आक्रामक रणनीति

अगले महीने से UP को लेकर बीजेपी में हलचल तेज, अमित शाह और जेपी नड्डा की आक्रामक रणनीति

अगले महीने से उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

अगले महीने से UP को लेकर बीजेपी में हलचल तेज, अमित शाह और जेपी नड्डा की आक्रामक रणनीति - India TV Hindi Image Source : FILE अगले महीने से UP को लेकर बीजेपी में हलचल तेज, अमित शाह और जेपी नड्डा की आक्रामक रणनीति 

नई दिल्ली: अगले महीने से उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सात और आठ अगस्त को लखनऊ में रहेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह एक अगस्त को लखनऊ में रहेंगे। चुनाव के लिहाज से इन दोनों नेताओं को दौरा अहम माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सात और आठ अगस्त को ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों से संवाद करेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ के सरोजनी नगर में प्रस्तावित यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास करेंगे। नड्डा और शाह प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे और आनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देंगे। 

Latest Uttar Pradesh News