A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की पहली विदेश यात्रा, 5 अगस्त को जाएंगे म्यांमार

CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की पहली विदेश यात्रा, 5 अगस्त को जाएंगे म्यांमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे। वह 5 अगस्त से 7 अगस्त तक म्यांमार के दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला विदेश दौरा होगा। वह वहां पर्यावरण को लेकर होने वाली वर्कशॉप में हिस्सा ले

yogi adityanath- India TV Hindi yogi adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे। वह 5 अगस्त से 7 अगस्त तक म्यांमार के दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला विदेश दौरा होगा। वह वहां पर्यावरण को लेकर होने वाली वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, योगी 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद दिल्ली से सीधे म्यांमार रवाना हो जाएंगे। आदित्यनाथ को छह अगस्त को 'वैश्विक शांति एवं पर्यावरण' विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेना है। इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया है।

इसके बाद सात अगस्त को योगी भारत वापस आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए योगी चार अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी ने अपने आप को उत्तर प्रदेश में ही केंद्रित कर रखा है।

हालांकि भाजपा के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए वह बिहार आदि प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन विदेश दौरा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।

Latest Uttar Pradesh News