A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अयोध्या में 61 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण, 440.46 करोड़ का प्रस्ताव पास

अयोध्या में 61 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण, 440.46 करोड़ का प्रस्ताव पास

पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी के कैंट थाना को दो में विभाजित किया गया है। बेसिक शिक्षा के लिए जमीन दी गई है।

UP govt to acquire 61 hectares of land in Ayodhya- India TV Hindi Image Source : PTI UP govt to acquire 61 hectares of land in Ayodhya

लखनऊ: अयोध्या में पर्यटन विकास के अंतर्गत अयोध्या में डिजिटल म्यूजियम, पार्किंग, लाइब्रेरी, फूड प्लाजा और राम की प्रतिमा लगाने के साथ अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए मीरापुर में कुल 61 हेक्टेयर भूमि के अधिगृहण के लिए 440.46 करोड़ का प्रस्ताव पास किया गया है। 

पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी के कैंट थाना को दो में विभाजित किया गया है। बेसिक शिक्षा के लिए जमीन दी गई है। लालपुर थाना बनाने के लिए, पर्यटन की दृष्टि से सारनाथ पर टूरिज्म पोलिसिंग की जरूरत के दृष्टिगत एक पर्यटन थाना बनाया जाएगा जो ग्रह विभाग के ही अधीन होगा।

Latest Uttar Pradesh News