A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: कानपुर से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर हमले की फिराक में था

UP: कानपुर से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर हमले की फिराक में था

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को आज कानपुर में गिरफ्तार कर लिया।

Kanpur terrorist arrest- India TV Hindi Kanpur terrorist arrest

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को आज कानपुर में गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एटीएस और कानपुर नगर पुलिस ने चकेरी थाना क्षेत्र में असम निवासी कमर-उज-जमां नामक हिज्बुल आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का भी सहयोग मिला। 

उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में असम के जमुनामुख निवासी जमां ने स्वीकार किया है कि वह हिज्बुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य था। यह भी पता लगा है कि वह गणेश चतुर्थी के मौके पर कानपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसने कानपुर में एक मंदिर की रेकी भी की थी। सिंह ने बताया कि जमां अप्रैल 2017 में ओसामा नामक व्यक्ति के साथ जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के पर्वतीय जंगलों में आतंकवाद का प्रशिक्षण लेने गया था।

उन्होंने बताया कि जमां ने अप्रैल 2018 में सोशल मीडिया पर ए.के.-47 राइफल लेकर एक तस्वीर पोस्ट की थी जो खूब वायरल हुई थी। उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी से गहन पूछताछ की जा रही है और इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह आतंकवादी कश्मीर से कब कानपुर आकर छिपा था। उसके और कौन-कौन से साथी हैं। इसके अलावा उसके निशाने पर और कौन-कौन स्थान अथवा लोग थे। 

उन्होंने बताया कि जमां वर्ष 2008 से 2012 तक फिलीपीन के पास पलाउ गणराज्य में भी रह चुका है। एक बेटे के पिता जमां का विवाह वर्ष 2013 में असम में ही हुआ था। सिंह ने बताया कि आतंकवादी के पास से अभी सिर्फ उसका मोबाइल फोन मिला है जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News