A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 77 नए मरीज मिले, एक और व्यक्ति की मौत

UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 77 नए मरीज मिले, एक और व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यूपी में कोरोना के 77 नए मरीज मिले, एक और व्यक्ति की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO यूपी में कोरोना के 77 नए मरीज मिले, एक और व्यक्ति की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहपुर में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,705 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 10 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में इस वक्त 1399 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल  16,83,551 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 253910 कोविड सैंपल की जांच की गई

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए है, जबकि 98 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1399 हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 253910 कोविड सैंपल की जांच की गई है, जबकि अब तक कुल 61592700 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

जानिए किस जिले में कितने केस आए

प्रदेश में अब कोरोना के 100 से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ 3 जिलों (लखनऊ में 121, कुशीनगर में 108, प्रयागराज में 101 ) में हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 10 नए केस आए हैं। वहीं, प्रयागराज में 9, वाराणसी में 5, मरेठ और कानपुर में 4-4 मामले सामने आए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 3,26,66,360 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 61,71,492 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। 

Latest Uttar Pradesh News