A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इस मंत्री के काफिले की गाड़ियों ने बर्बाद की फसल, पैरों पर गिरकर रोने लगा किसान

इस मंत्री के काफिले की गाड़ियों ने बर्बाद की फसल, पैरों पर गिरकर रोने लगा किसान

मंत्री के काफिले की कारें दनदनाते हुए खेत में घुस गई, जिससे खेत में लगी सरसों की फसल नष्ट हो गई। अपनी फसल बर्बाद होने से दुखी किसान रो पड़ा। उसने वहीं मंत्री जी के पैर पकड़ लिए।

UP Minister- India TV Hindi UP Minister

जालौन (उत्तर प्रदेश): एक तरफ योगी सरकार किसानों के कर्ज माफ कर रही है तो दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री किसानों की फसल बर्बाद करने में लगे हैं। जालौन के उरई से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह एक गौशाला का शिलान्यास करने आये थे। उनके काफिले में आई गाड़ियों ने एक दलित किसान की फसल को बर्बाद कर दिया। मंत्री के काफिले की कारें दनदनाते हुए खेत में घुस गई, जिससे खेत में लगी सरसों की फसल नष्ट हो गई।

अपनी फसल बर्बाद होने से दुखी किसान रो पड़ा। उसने वहीं मंत्री जी के पैर पकड़ लिए। पहले तो मंत्री जी अपने आगे के कार्यक्रम में व्यस्त हो गए लेकिन जब मीडिया वहां पहुंचा तो मंत्री जी ने किसान को तुरंत मुआवजे के तौर पर चार हजार रुपए थमा दिए और चलते बने। दलित किसान देवेंद्र दोहरे ने कर्ज लेकर फसल बोई थी। जब उसको अपने की फसल बर्वाद होने की जानकारी हुयी वह दौड़ा भागता हुआ वहां पहुंचा और मंत्री के पैरों पर गिर पड़ा। 

देखें वीडियो

Latest Uttar Pradesh News