A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP निकाय चुनाव 2017: अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों पर जनता ने लगाई मुहर

UP निकाय चुनाव 2017: अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों पर जनता ने लगाई मुहर

‘‘उत्तरप्रदेश में जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास की नीति और उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार की सुशासन एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति राज्य की जनता की आस्था और विश्वास की जीत है।’’

Amit Shah- India TV Hindi Amit Shah

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पार्टी की जीत को मोदी सरकार की नीति में जनता की अटूट आस्था का उदाहरण बताते हुए आज कहा कि चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि जनता ने आर्थिक सुधारों को सहर्ष स्वीकार किया और जातिवाद एवं परिवारवाद को फिर से खारिज किया। 

शाह ने अपने बयान में कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास की नीति और उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार की सुशासन एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति राज्य की जनता की आस्था और विश्वास की जीत है।’’भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरप्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और भाजपा की ‘काम करने की नीति’ में जनता की अटूट आस्था का एक और उदाहरण है। 

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि जनता ने आर्थिक सुधारों को सहर्ष स्वीकार किया है और जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को फिर से खारिज किया है।’’ अमित शाह ने दावा किया कि जनता का यही अखंड आर्शीवाद हमें गुजरात चुनाव में भी मिलने जा रहा है । आज की तरह ही 18 दिसंबर को भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही परिणामों की पुनरावृति होगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र और राज्य सरकारें सदैव गरीब कल्याण के लिये समर्पित है । देश की जनता विकास चाहती है और निरंतर नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति को खारिज कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के तबके खासकर गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों का हृदय से समर्थन किया है । जनता ने प्रधानमंत्री के जनहित के फैसलों पर मुहर लगाने का काम किया है। 

Latest Uttar Pradesh News