A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी चुनाव 2022: वाराणसी में मोदी की मेगा रैली का प्लान बना रही बीजेपी, जल्द तय होंगी तारीखें

यूपी चुनाव 2022: वाराणसी में मोदी की मेगा रैली का प्लान बना रही बीजेपी, जल्द तय होंगी तारीखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जल्द ही यूपी के मिशन 2022 की शुरुआत कर सकते हैं। वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली होगी। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं हुई है।

यूपी चुनाव 2022: वाराणसी में मोदी की मेगा रैली का प्लान बना रही बीजेपी, जल्द तय होंगी तारीखें- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO यूपी चुनाव 2022: वाराणसी में मोदी की मेगा रैली का प्लान बना रही बीजेपी, जल्द तय होंगी तारीखें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जल्द ही यूपी के मिशन 2022 की शुरुआत कर सकते हैं। वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली होगी।हालांकि, अभी तारीख तय नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जल्द ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल रैली आयोजित करने की योजना बना रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है। 

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई पीएम मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशाल जनसभा को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ तारीखों पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की वाराणसी में रैली का कदम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा 10 अक्टूबर को काशी में एक विशाल सभा को संबोधित करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री की रैली से राज्य में अगले साल यानी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी संभावना बढ़ेगी। (इनपुट- ANI)

Latest Uttar Pradesh News