A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 310 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 310 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 310 नए मामले आए तथा कोरोना वायरस संक्रमित 50 और लोगों की मौत हो गई।

UP reports 310 new COVID-19 cases, 50 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 310 नए मामले आए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 310 नए मामले आए तथा कोरोना वायरस संक्रमित 50 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21963 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 10 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, शाहजहांपुर में चार, झांसी, गाजीपुर और लखीमपुर खीरी में तीन-तीन, कुशीनगर, गोरखपुर, सोनभद्र, अयोध्या, संत कबीर नगर तथा बस्ती में दो-दो, बांदा, कन्नौज, अमरोहा, अलीगढ़, इटावा, गोंडा, हरदोई, प्रतापगढ़, मथुरा, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 310 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 29 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा, मेरठ में 22, गाजियाबाद में 17, वाराणसी, मुजफ्फरनगर तथा प्रयागराज में 16-16, गोरखपुर में 14 तथा रायबरेली में 12 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 6496 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 286396 नमूनों की जांच की गई। 

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News