A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा ने कोरोना वायरस के चलते कांवड़ यात्रा को किया बैन

यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा ने कोरोना वायरस के चलते कांवड़ यात्रा को किया बैन

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा ने संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए 6 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

UP Kanwar Yatra Ban, Uttarakhand Kanwar Yatra Ban, Haryana Kanwar Yatra Ban- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL UP, Uttarakhand and Haryana ban kanwar yatra amid COVID-19 pandemic.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा ने संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए 6 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। सरकारों ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया है। बता दें कि शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा एक प्रमुख धार्मिक यात्रा होती है। पिछले साल, यानी कि 2019 में सावन के शुभ महीने में 4 करोड़ से ज्यादा भक्त हरिद्वार गए थे। हालांकि इस बार महामारी के चलते पैदा हुए हालात को देखते हुए इस यात्रा पर बैन लगा दिया गया है।

योगी, रावत, खट्टर ने लिया फैसला
सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और मनोहर लाल खट्टर के बीच शनिवार देर रात एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस के बाद कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला आया। योगी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और संभागीय आयुक्तों को भी धार्मिक नेताओं, कांवड़ संघों और शांति समितियों को फैसले के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया। सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि धार्मिक नेताओं और कांवड़ संघों को भक्तों से अपील करनी चाहिए कि वे इस साल यात्रा न निकालें।’

‘कोविड-19 प्रोटोकॉल भी सख्ती से होगा लागू’
प्रवक्ता ने कहा, ‘सावन के महीने में शिव मंदिरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है।’ सावन के महीने में शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते हैं और राज्य सरकार ने मंदिर में एक समय में 5 श्रद्धालुओं से ज्यादा को जाने देने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। एक बार में 5 से ज्याद भक्त मंदिर के अंदर मौजूद नहीं हो सकते हैं। हरिद्वार, गौमुख और गढ़मुक्तेशवर में गंगा में स्नान के बाद अपने साथ लिए पात्रों में जलभर कर बड़ी संख्या में भक्त शिव मंदिर में उन्हें चल चढ़ाते हैं।

Latest Uttar Pradesh News