A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश राज्य आयोग ने छात्रा के अपहरण की घटना का लिया संज्ञान

राज्य आयोग ने छात्रा के अपहरण की घटना का लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने और इसकी रिपोर्ट तत्काल आयोग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

up wOMEN COMMISSION- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतिकात्मक तस्वीर

लखनऊ। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने और इसकी रिपोर्ट तत्काल आयोग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने दी।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एडीजी बरेली जोन एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से फोन पर बातचीत भी की गई। उन्होंने बताया कि एडीजी बरेली जोन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के संबंध में अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि भादंसं की धारा 364 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है। कई टीमें गठित कर अपहृत छात्रा की बरामदगी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस प्रकरण में अध्यक्षा विमला बाथम द्वारा पीड़ित परिवार से भी वार्ता कर छात्रा की बरामदगी एवं मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कराकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। शाहजहांपुर के महाविद्यालय से एलएलएम कर रही छात्रा ने 24 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने एवं उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बताया था। इसके बाद चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बुधवार को बताया था कि चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का आरोप है, उसकी आखिरी लोकेशन पिछली 23 अगस्त को दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में मिली थी। पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही लड़की वहां से जा चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में लड़की के साथ एक लड़का भी दिखाई दिया है।

लड़की के पिता हरीश चंद्र गुप्ता के मुताबिक 23 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के हॉस्टल के कमरे में ताला लगा पाया गया था। उसके बाद 24 अगस्त को दिल्ली के एक मोबाइल नंबर से उनकी बेटी का फोन आया जिसमें उसने बताया कि वह ठीक है। उसके बाद उसने कॉल खत्म कर दी। 

Latest Uttar Pradesh News