A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: अबतक डिस्चार्ज हुए 3581 लोग, एक्टिव केस 2606 और 165 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: अबतक डिस्चार्ज हुए 3581 लोग, एक्टिव केस 2606 और 165 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है, ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 3581 है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

लखनऊ. सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है, ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 3581 है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से 165 लोगों की मृत्यु हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 7314 सैंपल की जांच की गई और 936 पूल लगाए गए, जिसमें 5 सैंपल वाले पूल 736 थे और10 सैंपल वाले पूल 200 थे, 5 सैंपल वाले पूल में 110 पूल पॉजिटिव निकले और 10 सैंपल वाले पूल में 51 पूल पॉजिटिव पाए गए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिस माइग्रेशन कमीशन का गठन करना है उसका नाम 'कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोज़गार) कल्याण आयोग' होगा। उन्होने बताया कि अभी तक ट्रेन या बस से जो 24 लाख से ज्यादा लोग आए हैं उनके विवरण को सूचीबद्ध करने का काम राजस्व विभाग कर रहा है, हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं, इस कार्य को पूरा करके आयोग के गठन के बाद बहुत सारे काम शुरू करने हैं।

Latest Uttar Pradesh News