A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP में 24 घंटे में कोरोना के 6239 नए मामले आए, 75 लाख टेस्ट करने वाला बना पहला राज्य

UP में 24 घंटे में कोरोना के 6239 नए मामले आए, 75 लाख टेस्ट करने वाला बना पहला राज्य

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार (13 सितंबर) को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6239 नए मामले सामने आए हैं। 

Uttar Pradesh Lucknow Noida kanpur Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Uttar Pradesh Lucknow Noida kanpur Coronavirus

लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार (13 सितंबर) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना की राज्य में स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6239 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से राज्य में 5958 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं।राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,39,485 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 4429 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है। 

प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है जिनमें से 36,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,53,543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,17,214 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। कल (12 सितंबर) प्रदेश में 1,47,082 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 75 लाख से ज्यादा हो गई है। 

30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बनाने का लक्ष्य किया निर्धारित

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है। 30 सितंबर से पहले उत्तर प्रदेश 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है।  

Latest Uttar Pradesh News