A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री के सोमवार (31 अगस्त) को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं। 

Uttar Pradesh minister Mohsin Raza tests positive for COVID-19- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Uttar Pradesh minister Mohsin Raza tests positive for COVID-19

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री के सोमवार (31 अगस्त) को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे, मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच करायी। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह आवश्कतानुसार अपनी जांच करा लें। डाक्टरों की सलाह पर मैं अपने आवास पर पृथकवास में हूं।' रजा (52) विधानपरिषद सदस्य हैं।

गौरतलब है कि, हाल ही में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही कुछ दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट की कोरोना पॉजीटिव आयी थी। अबतक कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। 

Latest Uttar Pradesh News