A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे ने थामा सपा का हाथ, दिया यह बड़ा बयान

योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे ने थामा सपा का हाथ, दिया यह बड़ा बयान

प्रतापगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, अमेठी में बहुजन समाज पार्टी प्रभारी सत्यभान सिंह, देवरिया के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर्य आदि पार्टी में शामिल हुए...

Akhilesh Yadav | PTI File Photo- India TV Hindi Akhilesh Yadav | PTI File Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में शनिवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्य सहित कई बड़े नेता सपा में शामिल हुए। अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में कई लोगों को सपा में शामिल होने की घोषणा की। प्रमोद मौर्य प्रतापगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। इस दौरान एक सवाल के जवाब में प्रमोद मौर्य ने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद की ऐसी ही उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी में होती रही तो आने वाले समय में वह भी सपा में शामिल हो सकते हैं।

अखिलेश ने इस मौके पर कहा, ‘समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है। जो समाज को एक साथ बढ़ता देखना चाहते हैं, उनको सपा एक साथ जोड़ती रहेगी।’ अखिलेश यादव ने पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘अब तो पंजाब नेशनल बैंक कैशलेस हो गया है। मैं तो कहता हूं कि किसानों को पंजाब नेशनल बैंक जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अब तो बजट भी आ गया है, अब बताओ कितने लोगों का कर्ज माफ हुआ है। उपचुनाव में जनता बहुत अच्छा निर्णय लेगी।’

इससे पहले प्रतापगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, अमेठी में बहुजन समाज पार्टी प्रभारी सत्यभान सिंह, देवरिया के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर्य आदि पार्टी में शामिल हुए। स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग की विरोधी है। इस सरकार में हमारे समाज का शोषण हो रहा है। इसी शोषण के कारण हम बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, लेकिन यहां भी यही हो रहा है।’

Latest Uttar Pradesh News