A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 5,684 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा हुआ 3,356

उत्तर प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 5,684 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा हुआ 3,356

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 62 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,356 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नये मामले सामने आये। 

Uttar Pradesh records 62 more COVID-19 deaths, 5,684 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI Uttar Pradesh records 62 more COVID-19 deaths, 5,684 new cases

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 62 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,356 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नये मामले सामने आये, वहीं फिलहाल 53,360 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1,62,741 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,356 पहुंच गया है। 

प्रदेश में 2,19,457 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात-सात मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुईं। वहीं संक्रमण से बरेली में चार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन—तीन लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 मामले लखनऊ में सूचित हुए। गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, शाहजहांपुर में 190 मामले सामने आये। बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं। 

Latest Uttar Pradesh News