A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: डेढ़ साल के बच्चे ने जहरीले सांप को चबाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश: डेढ़ साल के बच्चे ने जहरीले सांप को चबाकर मार डाला

इसी दरम्यान परिजनों की नजर पड़ी, तो सबकी सांसें अटक गई। मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए। सांप को बच्चे के हाथ से छुड़ाया लेकिन वह मर चुका था। परिजनों ने बच्चे के शरीर को जांचा, मगर कहीं भी काटने का कोई निशान नहीं था। हालांकि बच्चे की जीभ नी

Snake-Bite- India TV Hindi Snake-Bite

नई दिल्ली: एक डेढ़ साल के बच्चे ने एक जिंदा जहरीले सांप को चबाकर मार डाला। इस खबर को पढ़कर यकीनन आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है। यहां आसफाबाद गांव में इस मासूम ने खिलौना समझ कई फुट लंबे सांप को दांतों से चबा-चबाकर मार डाला। गनीमत रही कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा। रविवार सुबह करीब आठ बजे डेढ़ साल का मासूम आंगन में खेल रहा था। परिजन काम में व्यस्त थे। बच्चा खेलते-खेलते आंगन के बाहर पहुंच गया तभी घर में 5 फुट लंबा जहरीला वूल्फ स्नेक कहीं से आ गया। वह रेंगते-रेंगते बच्चे के करीब पहुंच गया। बच्चे ने खिलौना समझ सांप को जकड़ लिया और चबाने लगा जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर बड़ा खुलासा: एक हिंदू लड़की, मुसलमान लड़का और बड़ी साजिश

इसी दरम्यान परिजनों की नजर पड़ी, तो सबकी सांसें अटक गई। मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए। सांप को बच्चे के हाथ से छुड़ाया लेकिन वह मर चुका था। परिजनों ने बच्चे के शरीर को जांचा, मगर कहीं भी काटने का कोई निशान नहीं था। हालांकि बच्चे की जीभ नीली जरूर हो गई थी। उसे डॉक्टर के पास ले गए। वहां बच्चे को सुरक्षित बताया गया।

मुख्य पशु विशेषज्ञ ने बताया कि सांप की मौत के दो कारण हो सकते हैं। एक तो गर्दन कस कर पकड़े जाने से सांप का दम घुटने से और दूसरा, बच्चे के दांत चुभने से सांप के दिल या अन्य किसी ऐसे अंग पर दबाव पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।

Latest Uttar Pradesh News