A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगे ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगे ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर

ये पोस्टर यूपी बिहार एकता मंच की तरफ से लगाए गए हैं। यूपी-बिहार एकता मंच के सदस्यों ने शहर में पोस्टर लगाए और साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया। यूपी बिहार एकता मंच के पदाधिकारी विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे हैं, जो गलत हैं।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगे ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर- India TV Hindi प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगे ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर

वाराणसी: गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हो रहे सामूहिक हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पोस्टर चिपकाये गए, जिसपर लिखा है- गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो। इसके साथ ही पोस्टर में बनारस में रह रहे गुजरातियों व महाराष्ट्र के लोगों को एक हफ्ते में बनारस छोड़ने की चेतावनी भी दी गई है।

ये पोस्टर यूपी बिहार एकता मंच की तरफ से लगाए गए हैं। यूपी-बिहार एकता मंच के सदस्यों ने शहर में पोस्टर लगाए और साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया। यूपी बिहार एकता मंच के पदाधिकारी विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे हैं, जो गलत हैं।

उन्होंने कहा कि काम की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र गए उत्तर भारतीय लोगों को वहां से पलायन को मजबूर किया जा रहा है। इसके खिलाफ हमने भी आज एक चेतावनी पत्र जारी किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Latest Uttar Pradesh News