A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा एनआरसी: योगी आदित्यनाथ

जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा एनआरसी: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू किए जाने की तारीफ की है।

Will implement NRC in Uttar Pradesh when needed, says Yogi Adityanath | Facebook- India TV Hindi Will implement NRC in Uttar Pradesh when needed, says Yogi Adityanath | Facebook

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू किए जाने की तारीफ की है। साथ ही योगी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनआरसी लागू कराना एक अहम और साहसपूर्ण कदम है। आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने यहां एनआरसी लागू करने की बात कही थी।

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण’
मुख्यमंत्री ने अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इन बातों को चरण-वार लागू किया जा रहा है और मुझे लगता है कि जब उत्तर प्रदेश को एनआरसी की जरूरत होगी, हम ऐसा करेंगे। पहले चरण में, यह असम मे हुआ है और जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है, यह हमारे लिए एक उदाहरण हो सकता है।’ आदित्यनाथ ने कहा कि इसे लागू किया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण था और अवैध आव्रजन के कारण गरीबों को होने वाली समस्याओं का भी अंत होगा।

मनोज तिवारी ने भी की मांग
पिछले महीने, असम सरकार ने राज्य में अंतिम एनआरसी सूची जारी की, जिसमें 19 लाख से अधिक लोग बाहर हो गए। असम से अवैध रूप से बसे लोगों को बाहर निकालने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया गया। इससे पहले, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजधानी के लिए NRC की मांग की थी और रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह अपने राज्य में इसी तरह के नियम के क्रियान्वयन के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।

Latest Uttar Pradesh News