A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Daroga Viral Audio: देवरिया में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा सस्पेंड

Daroga Viral Audio: देवरिया में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा सस्पेंड

ऑडियो में महिला आरोप लगा रही है कि ‘दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया।

Deoria Police Viral Audio, Daroga Viral Audio, Police Viral Audio, Daroga Viral Audio Deoria- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image.

Highlights

  • कथित ऑडियो में काम के बदले में दरोगा द्वारा यौन शोषण की बात सामने आई है।
  • महिला से फोन पर बात करते हुए दरोगा परिवार और नौकरी का हवाला दे रहे हैं।
  • दरोगा बदरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Daroga Viral Audio: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तैनात एक सीनियर सब इंस्पेक्टर का एक महिला फरियादी से बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हुए ऑडियो में जिले के कोतवाली थाने में तैनात दरोगा बदरुद्दीन द्वारा काम करन की एवज में यौन शोषण की बात सामने आई है। महिला से बातचीत का यह ऑडियो सामने आने के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

2 महीने पहले फरियाद लेकर आई थी महिला
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन का एक मुस्लिम महिला फरियादी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऑडियो में महिला आरोप लगा रही है कि ‘दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया।’ बताया जा रहा है कि यह महिला 2 महीने पहले बदरुद्दीन के पास फरियाद लेकर आई थी, और दोनों के बीत फोन पर कई बार बात हुई।

‘परिवार के लिए गुहार लगाते सुने जा रहे हैं दरोगा’
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने ऑडियो के हवाले से बताया कि दरोगा बदरुद्दीन बार-बार उस महिला से अपनी इज्जत और परिवार के लिए गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का काम बहुत ही ज्यादा निंदनीय और दंडनीय है। एसपी ने बताया कि इस मामले में ASI को निलंबित कर जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को दी गई है और उनसे 2 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

‘यह बताओ कि मेरी नौकरी बचेगी कि नहीं?’
वायरल हुए ऑडियो में दरोगा बार-बार महिला से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि कहीं वह ऐसा कुछ तो नहीं करेगी जिससे उनकी नौकरी पर संकट आ जाए। दरोगा अपने बच्चों और अपने परिवार का हवाला देते हुए कहते हैं कि महिला ऐसा कुछ न करे जिससे उनकी नौकरी पर संकट आ जाए। महिला भी उन्हें आश्वासन देती है कि वह किसी की रोजी-रोटी नहीं लेगी। हालांकि महिला के साथ दरोगा की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया और अब वह सस्पेंड भी हो गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News