A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, सीएम योगी ने दी जानकारी

UP में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, सीएम योगी ने दी जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, 'सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उ.प्र. में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे!' 

UP में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, सीएम योगी ने दी जानकारी- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO UP में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, सीएम योगी ने दी जानकारी

Highlights

  • UP में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई- सीएम योगी
  • यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए
  • देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 166.59 करोड़ के पार पहुंचा

Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को वैक्सीनेशन को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, 'सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उ.प्र. में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे!'

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए

बता दें कि, कोरोना महामारी की तीसरी घर के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान तेजी से चलया जा रहा है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,70,45,190 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 10,22,99,433  लोगों को दूसरी डोज़ भी लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 92,74,097 को पहली डोज़ लग चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए और 6,946 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 54,836 है। 

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 166.59 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत का कोरोना वायरस (COVID-19) टीकाकरण कवरेज सोमवार को 166.59 करोड़ डोज़ को पार कर गया है। सोमवार शाम 7 बजे तक 53 लाख से अधिक डोज़ दी गई। अब तक 1 करोड़ से अधिक एहतियाती डोज़ लगाई गई हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,02,440 हो गई है, जबकि 959 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,95,050 हो गई। देश में अभी 18,31,268 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.37 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 15.77 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 15.75 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,89,76,122 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Latest Uttar Pradesh News