A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Mayawati Attacks Akhilesh: अखिलेश यादव पर मायावती ने फिर किया पलटवार, कहा-जो खुद CM बनने का सपना...

Mayawati Attacks Akhilesh: अखिलेश यादव पर मायावती ने फिर किया पलटवार, कहा-जो खुद CM बनने का सपना...

यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? 

Mayawati and Akhilesh- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Mayawati and Akhilesh

Highlights

  • कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके-मायावती
  • अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता-मायावती

Mayawati Attacks Akhilesh : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो खुद सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। 

'कई दलों को साथ लेकर भी नहीं पूरा कर सके CM का सपना '

मायावती ने कहा कि सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? 

'बचकाने बयान देना बन्द करें अखिलेश'

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा-' इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये। साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।ट 

'सपा की वजह से ही भाजपा सत्ता में लौटी '

मायावती ने कल भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा था कि  वह देश की प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी और राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकतीं। बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भी यहीं चाहते थे कि वह (मायावती) प्रधानमंत्री बनें और इसीलिए 2019 के आम चुनाव में उनके साथ गठबंधन किया था । मायावती ने बयान जारी कर कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा पर भाजपा को अपना वोट दिलाने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से मनगढंत है बल्कि सच्चाई यह है कि सपा की वजह से ही भाजपा सत्ता में लौटी है। 

'तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं सपा मुखिया'

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया तरह-तरह की अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन्हें अपनी बचकानी राजनीति बंद करनी चाहिए। मायावती ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में खासकर दलित आदिवासी एकजुट हो जाएं तो वह आगे चलकर प्रधानमंत्री भी बना सकते हैं, क्योंकि इन वर्गों के वोटों में बहुत बड़ी ताकत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी जिंदगी में फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने और आगे चलकर देश की प्रधानमंत्री बनने का ही सपने देख सकती हूं लेकिन देश का राष्ट्रपति बनने का सपना मैं कभी भी नहीं देख सकती।' 

(इनपुट-भाषा)

Latest Uttar Pradesh News