A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र, जानिए भाषण की बड़ी बातें

IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र, जानिए भाषण की बड़ी बातें

आप भी आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनें।आत्मनिर्भर भारत, पूर्ण आजादी का मूल स्वरूप ही है, जहां हम किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगे

Highlights

  • जीवन में चुनौतियां आनी ही हैं, जो लोग उनसे भागते हैं वो उनका शिकार बन जाते हैं- पीएम मोदी
  • हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तो देश अपने लक्ष्य कैसे पूरे करेगा-पीएम मोदी
  • मेरी सलाह यही होगी कि आप comfort मत चुनना, challenge जरूर चुनना-पीएम मोदी

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर के 54 वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया और कहा कि मैं चाहता हूं कि आप भी इसी तरह आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनें। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, पूर्ण आजादी का मूल स्वरूप ही है, जहां हम किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने से पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक हुए। प्रस्तुत है उनके भाषण की अहम बातें।

  • जब देश की आजादी को 25 साल हुए, तब तक हमें भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बहुत कुछ कर लेना चाहिए था। तब से लेकर अब तक बहुत देर हो चुकी है, देश बहुत समय गंवा चुका है।बीच में 2 पीढ़ियां चली गईं इसलिए हमें 2 पल भी नहीं गंवाना है-पीएम मोदी

  • आजादी के इस 75वें साल में हमारे पास 75 से अधिक unicorns हैं, 50,000 से अधिक स्टार्ट-अप हैं। इनमें से 10,000 तो केवल पिछले 6 महीनों में आए हैं। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनकर उभरा है। कितने स्टार्टअप्स तो हमारी IITs के युवाओं ने ही शुरू किए हैं-पीएम मोदी 
  • यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तो हमारा देश अपने लक्ष्य कैसे पूरे करेगा, अपनी Destiny तक कैसे पहुंचेगा?-पीएम मोदी
  • मेरी बातों में आपको अधीरता नजर आ रही होगी लेकिन मैं चाहता हूं कि आप भी इसी तरह आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनें।आत्मनिर्भर भारत, पूर्ण आजादी का मूल स्वरूप ही है, जहां हम किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगे-पीएम मोदी
  • आज से शुरू हुई यात्रा में आपको सहूलियत के लिए शॉर्टकट भी बहुत लोग बताएँगे।लेकिन मेरी सलाह यही होगी कि आप comfort मत चुनना, challenge जरूर चुनना।क्योंकि, आप चाहें या न चाहें, जीवन में चुनौतियाँ आनी ही हैं। जो लोग उनसे भागते हैं वो उनका शिकार बन जाते हैं- पीएम मोदी
  • 1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का Golden Phase थी।आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही Golden Era में कदम रख रहे हैं। जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है- पीएम मोदी

Latest Uttar Pradesh News