A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Prayagraj Violence: क्या इनमें से किसी को पहचानते हैं आप? पुलिस ने जारी किए दंगे के आरोपियों के पोस्टर

Prayagraj Violence: क्या इनमें से किसी को पहचानते हैं आप? पुलिस ने जारी किए दंगे के आरोपियों के पोस्टर

Prayagraj Violence: प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने इससे पहले कहा था कि कुछ उपद्रवियों की पहचान नहीं हो सकी है, उनके लिए पोस्टर बनाए गए हैं।

Prayagraj Violence, UP news, Uttar Pradesh News, poster of miscreants, Prayagraj Police- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Prayagraj Violence Posters and Images.

Highlights

  • प्रयागराज हिंसा के मामले में अब तक 92 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं।
  • पुलिस इन तस्वीरों के आधार पर हंगामे में शामिल बाकी उपद्रवियों की तलाश कर रही है।
  • पोस्टर्स में उपद्रवी ईंट पत्थर फेंकते, वाहनों में आग लगाते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं।

Prayagraj Violence: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज दंगे के आरोपियों के नए पोस्टर और तस्वीरों जारी की हैं। पुलिस ने इसके साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ भी तेज कर दी है। प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड माना जाने वाला जावेद पंप और कई अन्य पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

शहर के अटाला और नुरुल्ला रोड पर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पथराव की घटना के मामले में अब तक 92 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अब इन नई तस्वीरों के आधार पर हंगामे में शामिल बाकी उपद्रवियों की तलाश कर रही है।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने इससे पहले कहा था कि कुछ उपद्रवियों की पहचान नहीं हो सकी है, उनके लिए पोस्टर बनाए गए हैं। प्रयागराज पुलिस ने इन तस्वीरों को बुधवार को जारी कर दिया जिससे की उपद्रवी तत्वों की जल्द से जल्द पहचान हो सके।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

अजय कुमार ने कहा कि इन पोस्टर्स में ये उपद्रवी ईंट पत्थर फेंकते, वाहनों में आग लगाते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को दुर्दांत अपराधी माना जा रहा है और इनकी पहचान सुनिश्चित करके इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

SSP ने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी, उनके खिलाफ वारंट जारी करने की कार्रवाई की जाएगी और उनको 107, 116 और अन्य धाराओं के तहत पाबंद कराया जाएगा, ऐसे लोगों के मकानों की कुर्की भी कराई जाएगी।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

SSP अजय कुमार ने बताया कि आगामी शुक्रवार को फिर से ऐसी घटना न हो, इसके लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रमुख धर्म गुरुओं से लगातार संवाद भी किया जा रहा है।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

SSP ने कहा कि किसी बेकसूर को जेल ना जाना पड़े, इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके सही गलत का आकलन करने के बाद ही गिरफ्तारी की जा रही है।

Image Source : India TVPrayagraj Violence Posters and Images.

बता दें कि उपद्रव और दंगे के आरोपियों के पोस्टर जारी करने के बाद उनके पकड़े जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यूपी पुलिस की इस तरकीब को हाल ही में रांची पुलिस ने भी अपनाया था और दंगे के आरोपियों के पोस्टर जारी किए थे।

Latest Uttar Pradesh News