A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश संघ के मुस्लिमों के घर वापसी वाले बयान पर सपा नेता एसटी हसन दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा

संघ के मुस्लिमों के घर वापसी वाले बयान पर सपा नेता एसटी हसन दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा

एसटी हसन ने कहा कि पूरी दुनिया में रहने वालों का DNA एक है। हमारे देश की विशेषता है अनेकता में एकता। यहां सब गंगा जमुना तहजीब से रहते हैं। डीएनए सबका एक है। उन्होंने दावा किया कि शूद्रों, दलितों और द्रविड़ों को छोड़कर भारत में हर कोई विदेशी है।

एसटी हसन- India TV Hindi Image Source : TWITTER एसटी हसन

संघ के मुस्लिमों के घर वापसी वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के नेता एसटी हसन ने कहा कि बांटने की साजिश हो रही है। ये हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने की सजिश है। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में रहने वालों का DNA एक है। हमारे देश की विशेषता है अनेकता में एकता। यहां सब गंगा जमुना तहजीब से रहते हैं।"

'नाम बदलने से पेट भर जाएगा?'

उन्होंने कहा, "डीएनए सबका एक है। क्या मजबूरी गौ मांस खाने की। नार्थ इंडिया में बैन है। बांटने की कोशिश मत कीजिए। आप धर्मातरण करना चाह रहे हैं। आप डीविजन करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां का हिंदू-मुस्लिम एक है।" वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर करने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से किसी का पेट भर जाएगा, ये सब बांटने की राजनीति है। 

दत्तात्रेय होसबोले ने क्या कहा था?

सपा नेता की यह प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। RSS के सरकार्यवाह ने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनकी पूजा का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है।

ये भी पढ़ें-

चीन को चारों ओर से घेरने की तैयारी, फिलिपींस के 4 सैन्य अड्डों पर तैनात होगी अमेरिकी सेना

तकरार के बीच कुशवाहा ने CM नीतीश को किया आगाह, बोले- पार्टी को बचाने के लिए कदम उठाएं

Latest Uttar Pradesh News