A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Flood: भारी बारिश से यूपी के 21 जिले बाढ़ की चपेट में, CM योगी ने किया का हवाई सर्वे

UP Flood: भारी बारिश से यूपी के 21 जिले बाढ़ की चपेट में, CM योगी ने किया का हवाई सर्वे

UP Flood: भारी बाारिश ने यूपी में कहर बरपा रखा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से यूपी के 21 जिले भीषण त्रासदी की मार झेल रहें है। गुरुवार को CM योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों को हवाई दौरा किया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद मुहैया करवाई जाए।

CM Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI CM Yogi Adityanath

Highlights

  • योगी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात
  • पीड़ित परिवार को दी जाएगी 4 लाख रुपये की सहायता
  • बीते 24 घंटों में दो लोगों की मौत

UP Flood: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया। राज्य के 21 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में गंगा, शारदा, घाघरा, राप्ती और कुआनो समेत अनेक नदियां उफान पर हैं और विभिन्न जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

योगी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के बाद प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अप्रत्याशित बाढ़ के संकट में केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत सामग्री वितरित की जाए। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए नाव एवं ‘मोटर बोट’ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।

पीड़ित परिवार को दी जाएगी 4 लाख रुपये की सहायता

प्रवक्ता ने आग बताया कि योगी ने अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ या अन्य आपदा से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने संत कबीर नगर में धनघटा तहसील क्षेत्र में नदी तटबंध के उस पार रहने वाले लोगों को हर साल बाढ़ आपदा की स्थिति से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बसाने की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।

विगत 24 घंटों में दो लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री व अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ का पानी हटते ही प्रभावित क्षेत्र में साफ-सफाई का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाए। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घंटों में अतिवृष्टि से दो लोगों की मौत हो गई।

राज्य के 21 जिले प्रभावित

वर्तमान में प्रदेश के 21 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, आजमगढ़, महराजगंज, बरेली, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, मऊ, कुशीनगर, बलिया, अम्बेडकर नगर, पीलीभीत, देवरिया तथा शाहजहांपुर शामिल हैं। गंगा नदी बदायूं (कचला ब्रिज) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं, शारदा नदी लखीमपुर खीरी (पलियाकलां एवं शारदानगर) में, घाघरा नदी बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज), अयोध्या और बलिया (तुर्तीपार) में, राप्ती नदी बलरामपुर, सिद्धार्थनगर (बांसी) और गोरखपुर (रिगौली व बर्ड घाट) में, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर (ककरही) एवं कुन्हरा नदी सिद्धार्थ नगर (उसका बाजार), रोहिन नदी महराजगंज (त्रिमोहिनीघाट) और कुआनो नदी गोण्डा (चन्द्रदीप घाट) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 

Latest Uttar Pradesh News