A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP News: जिस बेटी को जन्म दिया, उसे ही मौत के घाट उतारना चाहता था पिता, दी सुपारी

UP News: जिस बेटी को जन्म दिया, उसे ही मौत के घाट उतारना चाहता था पिता, दी सुपारी

UP News: पुलिस के मुताबिक शिवलोकपुरी निवासी नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर उसे जान से मारने के लिए एक वार्ड ब्वॉय को सुपारी दी।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर पिता ने वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी
  • युवती को दिया हाईडोज इंजेक्शन
  • पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने अपनी ही बेटी को मारने की साजिश रची। मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक व्‍यक्ति द्वारा अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या की कथित सुपारी एक वार्ड ब्वॉय को देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पिता, वार्ड ब्वॉय और अस्पताल की एक महिला कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

फर्जी चिकित्सक बनकर युवती को दिया इंजेक्शन

शिवलोकपुरी निवासी एक शख्स ने शुक्रवार देर रात कंकर खेड़ा के एक अस्पताल में अपनी बेटी को भर्ती कराया था। पुलिस के मुताबिक शिवलोकपुरी निवासी नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर उसे जान से मारने के लिए एक वार्ड ब्वॉय को सुपारी दी। वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की एक महिला कर्मी के साथ मिलकर फर्जी चिकित्सक बनकर युवती को पोटेशियम क्लोराइड की अधिक मात्रा इंजेक्शन के माध्यम से दी। वार्ड ब्वॉय ने फर्जी चिकित्सक बनकर युवती को हाईडोज इंजेक्शन लगा दिया। उन्होंने बताया कि इससे युवती की हालत बिगड़ने लगी, डॉक्टरों ने जांच की तो इंजेक्शन दिए जाने का पता चला।

सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान

पुलिस ने बताया कि बाद में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई और साजिश का पता चला। आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिससे वह परेशान था। कई बार मना करने के बाद भी बेटी मानने को तैयार नहीं थी। जिस कारण उसकी बदनामी हो रही थी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के आरोपी पिता ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसकी बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते छत से आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उसने लोकलाज की वजह से अस्पताल को बताया था कि बेटी हादसे की वजह से छत से गिरी है। पुलिस ने घटना के संबंध में नवीन कुमार,नरेश कुमार और सोनिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर तीनों को शनिवार को गिरफ्तार किया।

Latest Uttar Pradesh News