A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP News: यूपी में अवैध शराब के कारोबारियों पर चलेगा योगी सरकार का चाबुक, जब्त की जाएगी संपत्ति, जानें पूरी डिटेल्स

UP News: यूपी में अवैध शराब के कारोबारियों पर चलेगा योगी सरकार का चाबुक, जब्त की जाएगी संपत्ति, जानें पूरी डिटेल्स

UP News: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर योगी सरकार पूरी तरह कार्रवाई का मन बना चुकी है और अवैध शराब और ड्रग के खिलाफ चल रहे अभियान की सीएम योगी ने समीक्षा भी की है।

CM Yogi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX CM Yogi

Highlights

  • यूपी में अवैध शराब के कारोबारियों पर कसा जाएगा शिकंजा
  • अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त होगी
  • दंगाइयों की तरह शराब माफियाओं के भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगेंगे

UP News: यूपी में योगी सरकार दंगाइयों के बाद अब नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की तैयारी में है। यहां अब अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी और दंगाइयों की तरह शराब माफियाओं के भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगेंगे। 

बता दें कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर योगी सरकार पूरी तरह कार्रवाई का मन बना चुकी है और अवैध शराब और ड्रग के खिलाफ चल रहे अभियान की सीएम योगी ने समीक्षा भी की है। सीएम ने कहा है कि ये सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं और इन्हें हर हाल में दंडित किया जाना चाहिए। 

अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही योगी सरकार

हालही में खबर सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2018 से गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत 3,190 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क और ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा, उन बदमाशों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) के तहत कार्रवाई शुरू की गई, जिन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था और जिन्होंने कोर्ट के सामने सरेंडर करने से इनकार कर दिया था।

100 दिन में इतने करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

पुलिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी योगी सरकार के पहले 100 दिनों में गैंगस्टरों की 864 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस और गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर जिले के टॉप 20 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा था कि योगी सरकार के पहले 5 वर्षों के दौरान कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से संगठित अपराध को खत्म कर योगी सरकार उत्तर प्रदेश को आदर्श राज्य के रूप में विकसित करने में सफल रही है। अवस्थी ने कहा, "माफिया के संरक्षण में चल रहे अवैध बूचड़खानों और अवैध पार्किंग स्टैंडों को ध्वस्त कर दिया गया है। सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के प्रयास किए गए हैं और कोयले के अवैध कारोबार में शामिल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। अवैध रूप से शामिल बदमाशों की संपत्तियां व्यवसाय संलग्न कर दिया गया है और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।"

405 मामलों में 431 अपराधी गिरफ्तार

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान राज्य स्तर पर 50 और मुख्यालय स्तर पर 12 माफिया समूहों की पहचान की गई है। अधिकारी ने कहा कि 62 माफिया समूहों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की गई है। पुलिस डोजियर के अनुसार, 405 मामलों में 431 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए हैं, जबकि 20 गैंगस्टर मामलों के प्रभावी अवलोकन के कारण दोषी ठहराए गए हैं। अवस्थी ने कहा कि दो बदमाशों को मौत की सजा दी गई और 65 अन्य के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई।

Latest Uttar Pradesh News