A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: यूपी में एक पति ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, कारण जानकर रह जाएंगे दंग!

Uttar Pradesh: यूपी में एक पति ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, कारण जानकर रह जाएंगे दंग!

Uttar Pradesh: उसने दावा किया कि शादी के बाद जब उसका वजन बढ़ने लगा तो उसका पति उसे ताने मारने लगा और प्रताड़ित करने लगा।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • महिला की शिकायत पर FIR दर्ज
  • वजन बढ़ने पर देने लगा ताना
  • पति ने उसे घर से निकाल दिया था

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 28 वर्षीय महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। कारण सिर्फ इतना कि महिला मोटी हो गई। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मेरठ की रहने वाली 28 वर्षीय नजमा बेगम ने कहा कि उसकी शादी मोहम्मद सलमान से 8 साल पहले हुई थी।

वजन बढ़ने पर देने लगा ताना

उसने दावा किया कि शादी के बाद जब उसका वजन बढ़ने लगा तो उसका पति उसे ताने मारने लगा और प्रताड़ित करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था और वह पिछले एक महीने से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। दंपति का 7 साल का एक बेटा भी है।

महिला की शिकायत पर FIR दर्ज

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सलमान के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 3/4 और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 28 अगस्त को सलमान पांच अन्य लोगों के साथ उसके माता-पिता के घर गया और उसकी पिटाई की। बाद में, तीन तलाक देकर चला गया। कोतवाली मेरठ अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इससे पहले बदायूं में ऐसा एक अजीब मामला सामने आया था

कुछ दिनों पहले बदायूं में दहेज में भैस न लाने की मांग को लेकर पति द्वारा तीन तलाक दे दिया था। अलापुर थाना क्षेत्र के उघैनी गांव निकाह के 4 साल बाद पति ने एक भैंस सहित दहेज में 1 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पति सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

दरअसल, निकाह के कुछ दिन बाद ही पति समीरउद्दीन, सास मुकीसा, ननद परवीन और अन्य ससुरालीजन उसे कम दहेज लाने की बात कह कर प्रताड़ित करने लगे। आए दिन वे उसके साथ मारपीट करते और घर से निकाल देते। इस बात पर उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई तो वह लोग ससुराल पहुंचे और सबको समझाया। इसके कुछ दिन बाद ही पति और अन्य ससुरालीजन उससे भैंस और 1 लाख रुपये की मांग करने लगे। जुलाई 2021 में उसे मारपीट कर फिर घर से निकाल दिया गया और कहा गया कि भैंस लेकर आना तभी घर में घुसना।

Latest Uttar Pradesh News