A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Yogi Action On Police: जेल में मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने वाले डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड, योगी सरकार ने लिया एक्शन

Yogi Action On Police: जेल में मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने वाले डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड, योगी सरकार ने लिया एक्शन

Yogi Action On Police: सोमवार रात को करीब 9 बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ बांदा मंडल कारागार में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां उन्हें काफी अनियमितता दिखी।

Mukhtar Ansari- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Mukhtar Ansari

Highlights

  • सोमवार रात डीएम और एसपी ने बांदा जेल में किया था निरीक्षण
  • अधिकारियों को जेल के बाहर करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा
  • मुख्तार की बैरिक में मिले आम और कीवी

Yogi Action On Police: यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल में बंद माफिया  मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने वाले डिप्टी जेलर समेत 5 पुलिस अधिकारियों को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि पूर्वांचल का डॉन कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद हैं। 

बता दें कि सोमवार रात को करीब 9 बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ बांदा मंडल कारागार में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जेल का गेट बंद होने की वजह से करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। ऐसे में इन अधिकारियों को जेल के अंदर अनियमितता की आशंका हुई। 

मुख्तार की बैरिक में मिले आम और कीवी 

अधिकारी जब जेल के अंदर पहुंचे तो उन्हें मुख्तार की बैरिक (15 और 16 नंबर)  में दशहरी आम, कीवी समेत अन्य सामान मिला। इस दौरान मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मियों के पास बॉडी कैम भी नहीं मिला। जब इस मामले में मौजूदा डिप्टी जेलर से डीएम और एसपी ने सवाल किए तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। 

इस निरीक्षण के बाद डीएम और एसपी ने एक संयुक्त रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेजी, जिसके बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह समेत 4 जेल सुरक्षाकर्मी सस्पेंड कर दिए।  इस बात की पुष्टि जेलर वीरेंद्र कुमार ने कर दी है। 

 

Latest Uttar Pradesh News