A
Hindi News जम्मू और कश्मीर बर्फबारी के कारण हवाई मार्ग बाधित, श्रीनगर आने-जाने वाली 58 उड़ानें रद्द, बुरी तरह फंसे सैलानी

बर्फबारी के कारण हवाई मार्ग बाधित, श्रीनगर आने-जाने वाली 58 उड़ानें रद्द, बुरी तरह फंसे सैलानी

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का मजा लेने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। बर्फबारी के चलते रनवे को बंद करना पड़ा है। इसके चलतें 58 उड़ानें रद्द हो गईं हैं।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

कश्मीर में बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, 'खराब मौसम और श्रीनगर में लगातार बर्फबारी के कारण, रनवे अभी सुरक्षित विमान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें मंगलवार के लिए रद्द कर दी गई हैं।'

मौसम की स्थिति पर रखी जा रही नजर

उन्होंने कहा कि एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारी मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। जैसे ही मौसम की स्थिति में सुधार होगा और रनवे को संचालन के लिए सुरक्षित घोषित किया जाएगा, उड़ान संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

एयरलाइंस कंपनियों के संपर्क में रहें यात्री

लगातार बर्फबारी के कारण कुल 58 उड़ानें, 29 आने वाली और 29 जाने वाली रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने कहा, 'यात्रियों को नवीनतम अपडेट और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।'

बड़ी संख्या में कश्मीर पहुंचे हैं पर्यटक

बर्फबारी के बीच उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं, जो वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी घाटी में बिताने के बाद घर लौटने वाले थे। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 

कश्मीर में भारी बर्फबारी से हाहाकार, 4 फीट तक जमी बर्फ; VIDEO में देखें कुदरती आफत

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर गणतंत्र दिवस के मौके पर जश्न का माहौल, खूब लहराया तिरंगा, देखें VIDEO