Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर में भारी बर्फबारी से हाहाकार, 4 फीट तक जमी बर्फ; VIDEO में देखें कुदरती आफत

कश्मीर में भारी बर्फबारी से हाहाकार, 4 फीट तक जमी बर्फ; VIDEO में देखें कुदरती आफत

कश्मीर घाटी के कुछ क्षेत्रों में जहां करीब 2 फीट तक बर्फ जमी है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में 4 फीट से ज्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Jan 25, 2026 02:34 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 02:41 pm IST
कश्मीर घाटी में बर्फबारी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कश्मीर घाटी में बर्फबारी

कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जिंदगी थम सी गई है। कुछ क्षेत्रों में जहां करीब 2 फीट तक बर्फ जमी है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में 4 फीट से ज्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई इलाकों का संपर्क बाकी हिस्सों से कट गया है।

फिर भारी बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने मुश्किलें और बढ़ने की आशंका जताते हुए 26 जनवरी से पूरे कश्मीर क्षेत्र के लिए एक बार फिर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट का असर आज सुबह से ही पहाड़ी और मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे आम लोगों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में बर्फबारी का दौर और तेज हो सकता है।

सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित

भारी बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में फिसलन और बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही ठप है। कई जगहों पर बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सड़कों से बर्फ हटाने और हालात सामान्य करने में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी राहत कार्यों में बाधा बन रही है।

स्थानीय लोगों के लिए यह बर्फबारी मुसीबत बन गई है। रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं और कई इलाकों में दफ्तरों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें-

वैष्णो देवी में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा, तस्वीरों में कैद हुईं त्रिकुटा पहाड़ियों पर जमी सफेद परत

गणतंत्र दिवस समारोह में CM रेखा गुप्ता ने किए कई बड़े ऐलान, पेश किया 11 महीनों का रिपोर्ट कार्ड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement