A
Hindi News जम्मू और कश्मीर भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का एक और गेट खोला- देखें वीडियो

भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का एक और गेट खोला- देखें वीडियो

चिनाब नदी पर बने एक और बांध का गेट खोला गया है। रियासी में चिनाब नदी पर सलाल डैम का एक और गेट खोला गया है, जिसका वीडियो सामने आया है।

सलाल डैम का एक और गेट खुला- India TV Hindi Image Source : PTI सलाल डैम का एक और गेट खुला

भारत ने चिनाब नदी पर बने एक और बांध का गेट खोल दिया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में चिनाब नदी पर सलाल डैम का और एक गेट खोला गया है। इससे पहले बगलिहार बांध के कई गेट खोल दिए गए थे। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता को सस्पेंड किया था।

बगलिहार डैम के भी गेट खोले गए

इसके बाद भारत ने चिनाब नदी के पानी को रोक दिया था। इसमें पहले बगलिहार डैम और फिर सलाल डैम को बंद कर पानी रोका गया था। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आई बारिश के बाद डैम का जलस्तर बढ़ गया था। इसके बाद रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के दो गेट खोले गए थे। इसके अलावा चिनाब नदी पर ही बने रियासी के सलाल बांध के भी तीन गेट खोल दिए गए थे। 

सबसे पहले सिंधु नदी पर बने बांध को किया गया था बंद

पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद से भारत ने सबसे पहले सिंधु नदी पर बने बांध को बंद कर दिया था। भारत ने तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया था। विश्व बैंक द्वारा ये सिंधु जल संधि की गई थी। इस संधि पर 1960 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे।

सिंधु नदी प्रणाली में 6 नदियां- सिंधु, झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज हैं। सिंधु जल बंटवारा समझौते के तहत पूर्वी नदियां- रावी, ब्यास और सतलुज का जल अधिकार भारत को मिला था। वहीं, पश्चिमी नदियां- सिंधु, झेलम, और चिनाब का जल अधिकार पाकिस्तान को मिला था।

ये भी पढ़ें-

ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी जेट गिफ्ट में दिए जाने की रिपोर्ट पर सामने आया कतर का बयान, जानें क्या कहा

अब पाकिस्तान से आतंकी भारत आना करेंगे बंद, PM मोदी ने साफ संदेश दिया है: जगदंबिका पाल